जैसे-जैसे शहर फैल रहे हैं और गाँव सिकुड़ रहे हैं, लोकगीतों पर उनका क्या असर पड़ रहा है? अपने आसपास के लोगों से बातचीत करके और अपने अनुभवों के आधार पर एक अनुच्छेद लिखो।

गांव में लोकगीत अक्सर कहीं न कहीं गाते हुए लोग दिख जाएंगे। शहर में ऐसा नहीं है। शहरों के विस्तार होने से गांव का स्वरूप छोटा होता जा रहा है। कोई गांव छोड़ शहर में आ रहा है तो कोई पारंपरिक लोकगीत गाने के काम को छोड़ अब नौकरी तरफ रुख करने लगा है। इन सबका बुरा असर लोकगीतों पर पड़ रहा है। हालांकि शहरों में अब इन लोकगीतों की पूछ होने लगी है। खास बात यह है कि यह लोकगीत शहरों में शादी ब्याह के मौके पर या फिर बच्चे के जन्म के समय ही ज्यादातर लोग सुनना पसंद करते है। जिससे इनका अस्तित्व अभी बचा हुआ है लेकिन भविष्य के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता|


1